– चौथा कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप
देहरादून। चौथे कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में प्रेरणा एफसी ने नवीन की हैट्रिक के दम पर एकतरफा मुकाबले में हिमालयन एफसी को 6-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच में
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को प्रेरणा एफसी और हिमालयन एफसी के बीच खेला गया। आठवें मिनट में प्रेरणा एफसी के फॉरवर्ड नवीन ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 15वें मिनट में अक्षय ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। 30वें मिनट में प्रेरणा एफसी के पदम थापा ने टीम के लिए तीसरा गोल किया। मध्यांतर के बाद भी प्रेरणा एफसी का दबदबा रहा। 42वें मिनट में अक्षय और 54वें मिनट में नवीन ने गोल करते हुए स्कोर 5-0 से आगे कर दिया। 60 मिनट में नवीन ने गोल दाग हैट्रिक पूरी करते हुए प्रेरणा एफसी को 6-0 से जीत दिला दी। अक्षय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गढ़वाल स्पोर्टिंग और सिटी यंग्स के बीच खेले गए मैच में पहला हॉफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद भी खेल बराबरी का चला। 59वें मिनट में सिटी यंग्स के फॉरवर्ड मिरेकल ने गोल दाग टीम को जीत दिला दी। मिरेकल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बुधवार को टूर्नामेंट में नवम मैक्सिमस व दून स्टार्स एकेडमी और कैंट फोर्ट एफसी व दून वैली एफसी के बीच मैच खेला जाएगा।