– चौथा आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप
देहरादून। चौथे कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में दून चैलेंजर ने टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में 13 गढ़वाल राइफल्स को 4-3 हराकर अगली दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी ने लैंसडौन एफसी को 2-0 से हराया।
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में सोमवार को दून चैलेंजर व 13 गढ़वाल राइफल्स के बीच पहला मैच खेला गया। 14वें मिनट में 13 गढ़वाल राइफल्स के फॉरवर्ड प्रकाश बिष्ट ने गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 29वें मिनट में दून चैलेंजर के आर्यन ने गोल करते हुए मैच 1-1 से बराबर कर दिया। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन कोई भी गोल करने में सफल नहीं हो सका। निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहा। टाईब्रेकर तक खिंचे मैच में दून चैलेंजर ने 4-3 से बाजी मारी। दून चैलेंजर के गोलकीपर लक्की को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी और लैंसडौन एफसी के बीच खेले गए दूसरे मैच में पहला हॉफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद भी खेल बराबरी का चला। एक समय मैच टाईब्रेकर की ओर जाता दिख रहा था। 70वें मिनट में स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी के फॉरवर्ड अमन ने गोल दाग टीम का 1-0 की बढ़त दिलाई। 73वें मिनट में अनुज नेगी ने गोल दागकर स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी को 2-0 से जीत दिला दी। अमन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मंगलवार को टूर्नामेंट में प्रेरणा एफसी व हिमालयन एफसी और गढ़वाल स्पोर्टिंग व सिटी यंग्स के बीच मैच खेला जाएगा।