देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला खेल कार्यालय की ओर से अंडर-19 बालकों की राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ ने जीत से आगाज किया।
बुधवार को पवेलियन मैदान में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारीअभिनव शाह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ व उधम सिंह नगर के बीच पहला मैच गोलरहित ड्रॉ रहा। स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और पौड़ी बीच के खेला गया दूसरा मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा। स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए राहुल और पौड़ी के लिए आदित्य ने गोल किया। दूसरेवमैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून ने नैनीताल को 1-0 से हराया। स्पोर्ट्स हॉस्टल के अमन नेगी ने विजयी गोल दागा। चौथे मैच में हरिद्वार ने चंपावत को 1-0 से पराजित किया। हरिद्वार के मयंक ने गोल किया।
पांचवे मैच में रुद्रप्रयाग ने देहरादून को 1-0 से हराया। रुद्रप्रयाग के लिए सार्थक ने गोल किया। छठे मैच में पिथौरागढ़ ने चमोली को 3-0 से शिकस्त दी। पिथौरागढ़के लिए युवराज, मोहित और मयंक ने गोल किए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी पिथौरागढ़ अनूप बिष्ट, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सीबी थापा, सहायक प्रशिक्षक अमित कटारिया, महेश्वर नेगी, माधुरी ज्याला, कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षक दीपक कुमार, सुनील कुमार, रविंद्र मेहता आदि मौजूद रहे।