देहरादून। देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से चौथे कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप का आयोजन 10 से 17 नवम्बर तक पवेलियन मैदान में किया जा रहा है। टूर्नामेंट में विभिन्न क्लबों और आर्मी की कुल 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
आयोजन समिति के सचिव सतेंद्र नेगी ने बताया कि टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा। टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में आठ टीम शामिल हैं। विजेता-उपविजेता टीम को क्रमश: 40 व 30 हजार का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे। साथ ही, टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। 16 टीमों ने अपनी एंट्री कन्फर्म करा ली हैं। सेमीफाइनल तक प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे। 10 नवम्बर को सुबह 11:30 बजे टूर्नामेंट का उद्घाटन होगा जबकि 12 बजे से पहला शुरू होगा।
ये हैं टीमें
ग्रुप ए: दून स्टार एकेडमी, नोवम मैक्सिमस, जिप्सी यंग एफसी, उत्तराखंड पुलिस, हिमालयन एफसी, प्रेरणा एफसी, स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी, लैंसडौन एफसी
ग्रुप बी: 13 गढ़वाल राइफल्स, दून वैली, कांटिनेंटल फ्यूजन, दून चैलेंजर, गढ़वाल स्पोर्टिंग, सिटी यंग्स, कैंट फोर्ट एफसी, राजपुर एफसी