– माउंट लिट्रा जी स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस
देहरादून। माउंट लिट्रा जी स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस कक्षा पांच तक की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गई। समायरा और ऋषभ राणा को बेस्ट एथलीट चुना गया।
शनिवार को ऋषि विहार स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस में प्रथम दिन कक्षा प्री प्राइमरी से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि डीआईजी आईटीबीपी सुरेश कुमार यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। कक्षा प्री प्राइमरी द्वारा ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। कक्षा एक के छात्रों ने पॉम-पॉम ड्रिल , कक्षा दो के छात्रों ने फैन ड्रिल व कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों ने परेड का प्रदर्शन किया गया । इस दौरान विभिन्न फन रेस का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से उमेर अली प्रथम, रिधान खान द्वितीय, शौर्य कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में संध्या कुमारी, सानवी बिष्ट, हुमेरा अली क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर केजी में युवान, शौर्य, प्रथम, बालिका वर्ग शिफा, आराध्या, तृषा क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर केजी राधेश देवांश, शिवांश अंशुमान, अभिषेक ईशान, बालिका वर्ग में फातिमा मायरा, दक्षता सानवी, रिधिमा और आयुषी क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। शौर्य कुमार, दिव्यांना रावत, आराध्या, गर्विका, मायरा हिमाक्ष और अयाश को लिट्रा चैंप्स चुना गया। इस अवसर पर पांच ए की समायरा और पांच डी के ऋषभ राणा को बेस्ट एथलीट चुना गया। इस वर्ष माननीय मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृति में चयनित हुए श्रेयांशी राणा, वैद्य चौहान और सुभागी तिवारी को विद्यालय के चेयरमैन चयन पाल, डॉयरेक्टर सागर बसोया, प्रधानाचार्य पूजा नैथानी, बीजेपी के महानगर उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर स्टेट मैनेजर गजेंद्र चौहान, स्पोर्ट्स इंचार्ज अश्वनी भट्ट, जितेंद्र लिंगवाल, मुकेश तोमर, मधु चौहान आदि मौजूद रहे।