देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर विभागीय सचिवालय कप क्रिकेट टूर्नामेंट में स्कूल एजुकेशन ने शैलेंद्र रौथान के शानदार शतक की बदौलत सचिवालय ए को 118 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे मैच में यूपीसीएल ने यूजेवीएनएल को 38 रन से हराकर खिताबी दस्तक दी।
वीरवार को महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में स्कूल एजुकेशन व सचिवालय ए के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। स्कूल एजुकेशन ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 201 रन बनाए। शैलेंद्र रौथान ने 102 और प्रभात ने 35 रन बनाए। राहुल जेटली ने तीन और आशुतोष विमल ने दो विकेट लिए। जवाब में सचिवालय ए की टीम 83 रनों पर ऑलआउट हो गई । आशुतोष विमल ने 23 रन बनाए। प्रभात सिंह पुंडीर ने चार और दीपक ने तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच शैलेंद्र रौथान को दिया गया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच यूपीसीएल ए व यूजेवीएनएल के बीच खेला गया। यूपीसीएल की टीम ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 157 रन बनाए। शेखर पाठक ने 47 और शुभम भंडारी ने 41 रन बनाए। जसवीर ने दो विकेट लिए। जवाब मे यूजेवीएनएल की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 119 रन ही बना सकी। नवीन जोशी ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। अक्षय कुमार सिंह ने पांच विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अक्षय कुमार सिंह को दिया गया।