देहरादून। अंतर विभागीय सचिवालय कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हेल्थ आयुष विभाग ने एजुकेशन मिनिस्टीरियल को 43 रन से हरा दिया। अन्य मैचों में एयर फोर्स, पोस्ट एंड टेलीकॉम अकाउंट्स और कृषि विभाग ने जीत दर्ज की।
वीरवार को कुआंवाला क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच हेल्थ आयुष विभाग व एजुकेशन मिनिस्टीरियल के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए हेल्थ आयुष विभाग ने आठ विकेट पर 164 रन बनाए। योगेश उनियाल ने 37 रन बनाए। जवाब में एजुकेशन मिनिस्टीरियल की टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई। अंकुश चौहान ने 37 रन बनाए। रमेश कंडारी ने चार विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच रमेश कंडारी को दिया गया। दूसरा मैच आयुष विभाग (डॉक्टर) और एयरफोर्स के बीच खेला गया। आयुष विभाग ने लोकेश के 32 रनों की बदौलत कुल 113 बनाए। अतिज्ञ ने तीन विकेट लिए। जवाब में एयरफोर्स की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रीतम ने 53 और दीपक ने 46 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच प्रीतम रावत को दिया गया।
उधर, महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच पोस्ट एंड टेलीकॉम अकाउंट्स व शहरी विकास विभाग के बीच खेला गया। पोस्ट एंड टेलीकॉम अकाउंट्स ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 167 रन बनाए। अंकित बंगा ने 62 रन बनाए। जवाब में शहरी विकास विभाग की टीम 103 रनों पर सिमट गई। लोकेश गुर्जर ने चार विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच लोकेश गुर्जर को मिला। दूसरा मैच कृषि विभाग व फूड यूनाइटेड के बीच खेला गया। कृषि विभाग की टीम पहले खेलते हुए 110 रन पर ऑलआउट हो गई। आशीष रावत ने 33 रन बनाए। पंकज बर्तवाल ने चार विकेट झटके। जवाब में फूड यूनाइटेड की टीम 82 रन पर ऑलआउट हो गई। प्रशांत बिष्ट ने 31 रन बनाए। हिमांशु ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच पंकज बर्तवाल को दिया गया।