देहरादून। अंतर विभागीय सचिवालय कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एजुकेशन स्पोर्ट्स ने पोस्ट एंड टेलीकॉम अकाउंट्स को 41 रन से हराया। दूसरे मैच में पेयजल ने सचिवालय वॉरियर्स को सात विकेट से करारी शिकस्त दी।
बुधवार कोमहाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच एजुकेशन स्पोर्ट्स और पोस्ट एंड टेलीकॉम अकाउंट्स के बीच खेला गया। एजुकेशन स्पोर्ट्स ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। कुलदीप ने 66 और अमित ने 31 रन बनाए। जवाब में पोस्ट एंड टेलीकॉम अकाउंट्स की टीम 134 रन पर सिमट गई। अभिषेक ने 43 और अनुराग ने 20 रन बनाए। सुरेंद्र भंडारी ने तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच कुलदीप को दिया गया।
दूसरा मैच सचिवालय वॉरियर्स और पेयजल के बीच खेला गया। वॉरियर की टीम पहले खेलते हुए 10.3 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई। जितेंद्र ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। अक्षय वर्मा ने पांच विकेट लिए। जवाब में पेयजल की टीम ने नौ ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मनीष मेहर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। अक्षय वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।