देहरादूनस्पोर्ट्स

सीजेएम और ओलिविया स्कूल की शानदार जीत

देहरादून। 15वें टेक चंद मेमोरियल अंडर-12 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट में सीजेएम, ओलिवियाइं टरनेशनल स्कूल ने अपने मैच जीते।

डालनवाला स्थित द दून गर्ल्स स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में शनिवार को तीन मैच खेले गए। पहले मैच में सीजेएम ने द दून गर्ल्स स्कूल को 20-8 से हराया। दूसरे मैच में ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल ने वाइनबर्ग एलन स्कूल को 20-16 से पराजित किया। तीसरे मैच में सीजेएम ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 17-0 से एकतरफा हराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!