उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

मुख्य विकास अधिकारी और परियोजना निदेशक ने भी किए मां नंदा की डोली के दर्शन, बंड विकास संगठन ने भेंट की रिंगाल की छंतोली

चमोली : भलि केन जाया गौरा तू अपणा कैलाश, हेरि चैजा फेरि चैजा तु मैत कु मुल्क, जशीलि ध्याण तू जशीलि व्हे रेई, अपणा मैत्यों पर छत्र-छाया बणाई रेई..जैसे पारम्परिक लोकगीतों और जागरों के जरिए बंड पट्टी के ग्रामीणों ने आज बंड नंदा की डोली को अगले पडाव के लिए विदा किया। नंदा को विदा करते समय महिलाओं और ध्याणियों की आंखों से अवरिल अश्रुओं की धारा बहनें लगी। कई ध्याणी तो फफक कर रोने लगे।रविवार को बंड नंदा की डोली पीपलकोटी मुख्य बाजार से रात्रि विश्राम के लिए नौरख गांव के लिए रवाना हुई। जहां ग्रामीणों ने नंदा की डोली व छंतोली का भव्य स्वागत किया। कल डोली नौराख से अपने अगले पड़ाव के लिए मल्ला अगथला के लिए प्रस्थान करेगी।

भेंट की रिंगाल की छंतोली

बंड विकास संगठन ने मुख्य विकास अधिकारी और परियोजना निदेशक को रिंगाल ग्रोथ सेंटर के हस्तसिल्पियों द्वारा बनाई गई रिंगाल की छंतोली भेंट की। रिंगाल की छंतोली को देख दोनो अधिकारी आश्चर्यचकित रह गए। इस अवसर पर बंड विकास संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, पूर्व अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, अतुल शाह, अयोध्या प्रसाद हटवाल, सहित कई ग्रामीण और श्रद्धालु उपस्थित थे।

लोक में विख्यात है बंड की नंदा की नरेला बुग्याल की वार्षिक लोकजात यात्रा

वार्षिक लोकजात में कुरूड से चली बंड- नंदा की डोली और रिंगाल की छंतोली बंड पट्टी के गांव पहुंचती है। सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में नंदा के जयकारों और जागरों के साथ ग्रामीण माँ नंदा को रोते विलखते विदा करते हैं, साथ ही मां नंदा को समौण के रूप में खाजा, चूडा, बिंदी, चूडी, सहित ककड़ी, मुंगरी भेंट करते हैं। महिलाएँ नंदा के पौराणिक जागर गाकर नंदा को विदा करती हैं। नरेला बुग्याल में नंदा सप्तमी के दिन छंतोली की पूजा अर्चना कर, नंदा को कैलाश की ओर विदा कर लोकजात वापसी का रास्ता पकडती है।

ये है बंड की नंदा डोली और छंतोली का कार्यक्रम!

1- सितंबर पीपलकोटी से नौरख

2- सितंबर नौरख से मल्ला अगथल्ला

3- सितंबर मल्ला अग्थल्ला से नंदा देवी (नंदोई) मंदिर, रैतोली

4- सितंबर रैतोली से कम्यार

5- सितंबर कम्यार से तल्ला किरुली

6- तल्ला किरूली से भूमियाल मंदिर कोंटा, मल्ला किरूली

7- बंड़ भूमियाल मंदिर से गौणा गांव

8- गौणा गांव से गौना डांडा

9- गौणा डांडा से पंचगंगा

10- पंचगंगा से नरेला बुग्याल में नंदा सप्तमी के दिन माँ नंदा की पूजा अर्चना कर हिमालय को विदा कर वापस भेजा जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!