देहरादून। युवा कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आयोजित विकासखंड स्तरीय वॉलीबॉल और पारंपरिक खेल मुर्गा झपट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
वीरवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूर खेड़ा रायपुर में प्रमुख क्षेत्र पंचायत ममता देवी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में दून वर्ल्ड स्कूल ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय को 15-8, 15-17 व 15-7 और बालिका वर्ग में दून वर्ल्ड स्कूल ने केवि आईआईपी को 25-20 व 25-16 से हराकर खिताब जीता।
मुर्गा झपट के अंडर-35 किग्रा वर्ग में सकीना, अंडर-38 किग्रा वर्ग में अनन्या, अंडर-41 किग्रा वर्ग में आयुषी और अंडर-44 किग्रा वर्ग में मंजू विजेता रही। बालक अंडर-45 किग्रा वर्ग में अंश, अंडर-48 किग्रा वर्ग में आदित्य, अंडर-51 किग्रा वर्ग में अभिनव और अंडर-54 किग्रा वर्ग में प्रियांशु ने प्रथम स्थान हासिल किया। शशांक कुनियाल, रोबिन, ऋतिक भट्ट, भूपेंद्र राणा, सुरेश कार्की, अरुण व सुनील कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। समापन पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता भट्ट, सहायक खंड विकास अधिकारी ललित मोहन राठौड़ी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, ट्रेडिशनल गेम्स एसोसिएशन के सचिव अश्वनी भट्ट,विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रमोद भंडारी, शोभा पंत आदि मौजूद रहे।