देहरादून। जनपद स्तरीय विद्यालयी बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-17 वर्ग में नगर क्षेत्र देहरादून और अंडर-19 वर्ग में विकासनगर विजेता बना।
गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में शनिवार को अंडर-17 वर्ग में सहसपुर व नगर क्षेत्र देहरादून के बीच फाइनल खेला गया। जिसमे नगर क्षेत्र ने 1- 0 से विजय प्राप्त की। विजेता टीम के लिए हिमांशु रावत ने गोल दागा। अंडर-19 वर्ग के पहले सेमीफाइनल में विकासनगर ने मसूरी को 1- 0 और दूसरे सेमीफाइनल में सहसपुर ने नगर क्षेत्र देहरादून को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद खेले गए फाइनल में विकासनगर ने सहसपुर को 2-0 से हराकर खिताब जीता। विकासनगर के लिए शमित थापा और अभिषेक नेगी ने गोल किए। इस दौरान गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य दीपाली जुगरान,आयोजन सचिव रोहित नेगी, जिला खेल समन्वयक रविन्द्र रावत, सत्यदर्शन सिंह रावत, प्रमोद रावत, सैमुअल चंद्र, अशोक गंगोला, दिनेश जोशी, गोपाल चौहान, भूपेंद्र सिंह,अमन, करण प्रजापति, संतोष, मोईन खान, जयंत कुमार, पीडी तेलांग, अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।