देहरादून। माउंट लिट्रा जी स्कूल में आयोजित प्रथम अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में सन वैली स्कूल के विधान और सीजेएम की काया ने अंडर-9 वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया।
स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित हुई प्रतियोगिता में दून के 22 विद्यालयों के 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य पूजा नैथानी ने किया। सात चरणों की प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। अंडर-9 वर्ग में विधान व काया, अंडर-11 वर्ग में सेंट जोसफ एकेडमी के अबीर व ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की लक्षिता ने बाजी मारी।
अंडर-15 वर्ग में टोंस ब्रिज स्कूल के अभिनीत सिन्हा व डीपीएस की सेराली, अंडर-19 वर्ग में टोंस ब्रिज स्कूल के अरमान सिंह बक्शी व सीजेएम के श्रद्धा अव्वल रही। सभी विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय के निदेशक सागर भसोया ने पुरस्कार वितरित किए। राजेश पंवार, आयुष डिमरी और प्रदीप नौटियाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस दौरान पूर्व भारतीय शतरंज कोच व अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर अनुराग सिंह, आयोजन सचिव अश्वनी भट्ट, विद्यालय के स्टेट मैनेजर गजेंद्र चौहान, अमन रतूड़ी, जितेंद्र लिंगवाल, मुकेश मैठाणी आदि मौजूद रहे।