देहरादून। 22वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अग्रिमा डोभाल व अक्षिता मनराल ने महिला और ध्रुव नेगी व सूर्याक्ष रावत ने पुरुष वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
बहुद्देशीय क्रीड़ा हॉल परेड ग्राउंड में खेली जा रही प्रतियोगिता में शनिवार को सभी वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबले हुए। महिला एकल वर्ग में अग्रिमा डोभाल ने लावण्या कार्की को 21-13 व 21-18 और अक्षिता मनराल ने अनुष्का जुयाल को 21-12 व 21-13 से हराकर खिताबी दौड़ में जगह बनाई। पुरुष एकल वर्ग में ध्रुव नेगी ने अंश नेगी को 21-15 व 21-10 और सूर्याक्ष रावत ने राजदेव तोमर को 21-12 व 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मिश्रित युगल वर्ग में सोहैल अहमद व आन्या चौहान ने शशांक छेत्री व आन्या बिष्ट की जोड़ी को 21-19 व 21-19 से हराया।
बालक अंडर-19 एकल वर्ग में देव बरगाली ने रुद्राक्ष अग्रवाल को 21-14 व 25- 23 से हराकर खिताब दौर में प्रवेश किया। अंडर-19 मिश्रित युगल वर्ग में सिद्धार्थ रावत व गायत्री रावत ने प्रशांत राणा व अग्रिमा डोभाल की जोड़ी को 21-17 व 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को सभी वर्गों के फाइनल खेले जाएंगे।