– 22वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप
देहरादून। 22वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल वर्ग में ध्रुव नेगी, अंश नेगी, भावेश पांडे, प्रशांत राणा, अमन नेगी, राजदेव तोमर, निश्चल चंद और सूर्याक्ष रावत ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
बहुद्देशीय क्रीड़ा हॉल परेड ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष एकल वर्ग में ध्रुव नेगी ने शिवांश कोठारी को 21-11, 21-17, अंश नेगी ने देव बरगाली को 21-8, 21-11, भावेश पांडे ने विशाल महर को 21-13, 18-21, 21-18, प्रशांत राणा ने यासीन को 21-11, 21-14, राजदेव तोमर ने सिद्धार्थ घिल्डियाल को 22-24, 21-10, 21-11, अमन नेगी ने देवांश थपलियाल को 19-21, 21-5, 21-18, निश्चल चंद ने शौर्य अग्रवाल को 21-15, 21-14 और सूर्याक्ष रावत ने हिमांशु तिवारी को 21-7, 21-7 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। बालक अंडर-19 एकल वर्ग में अंश नेगी ने प्रशांत राणा को 21-7, 21-11, रुद्राक्ष अग्रवाल ने मोक्ष श्रीधर को 21-12, 21-18, सूर्याक्ष रावत ने वेदांत बुटोला को 21-9, 21-17, राजदेव तोमर ने शौर्य यादव को 21-9, 21-18, निश्चल चंद ने आयुष्मान नागरी को 21-9, 21-13, सचिन रावत ने प्रेरित ममगाईं को 18-21, 21-16, 21-10, देव बरगाली ने शिवांश कोठारी को 21-15, 19-21, 21-13 और शौर्य अग्रवाल ने करन सुयाल को 21-10, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पुरुष युगल वर्ग में ध्रुव रावत-शशांक छेत्री, भावेश पांडे-दीपांक वर्मा, गर्व साहनी-हिमांशु तिवारी, अमन कंडारी-पार्श्व राज सिंह, अमन नेगी-अनुज बड़थ्वाल, चयनित जोशी-सोहैल अहमद, अभिनव कंडारी-विशाल महर और आर्येश चौहान-सिद्धार्थ घिल्डियाल की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। बालक-19 युगल वर्ग में निश्चल चंद-सूर्याक्ष रावत, देव बरगाली-तनुज मेहरा, अभिनव कंडारी-गर्व साहनी, दीपक सिंह कोश्यारी-सुजल कुमार, प्रेरित ममगाईं-सौरभ रावत, सचिन रावत-शिवांश कार्की, ईशान नेगी-प्रशांत राणा और आदित्य कंवल-सिद्धार्थ रावत की जोड़ी ने अंतिम आठ में जगह बना ली। मिश्रित युगल वर्ग में आरती चौहान-हिमांशी रावत, भावेश पांडे-स्नेहा रजवार, शुभम ममगाईं-श्रृष्टि डोभाल, अमन नेगी-दिव्यांशी शर्मा, विराट सिंह-आस्था भोरे, प्रियांशु चंद्र-कशिश, जीवन बोरा-अदिति चौधरी, मोहित तिवारी-प्रियंका कंवल और सुजल-बानी वासन की जोड़ी ने अपने-अपने मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।