
– पीएसपीबी इंटर यूनिट हॉकी व टेबल टेनिस टूर्नामेंट
– टेबल टेनिस में ओएनजीसी के हरमीत और गैल की दिव्यांशी बनी विजेता
देहरादून। ओएनजीसी के तत्वावधान में आयोजित पीएसपीबी इंटर यूनिट हॉकी व टेबल टूर्नामेंट में बीपीसीएल ने हॉकी के फाइनल में आईओसीएल को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। टेबल टेनिस के एकल वर्ग में ओएनजीसी के हरमीत देसाई और गैल की दिव्यांशी भौमिक चैंपियन बने।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के हॉकी मैदान म बुधवार को बीपीसीएल और आईओसीएल के बीच फाइनल खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया। खेल के 42वें मिनट में बीपीसीएल के फॉरवर्ड विशाल पांडे ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 49वें में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर बीपीसीएल के वरुण कुमार ने गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। 52वें मिनट में आईओसीएल को पेनल्टी कॉर्नर मिला। गुरजिंदर सिंह ने मौके को भुनाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। 56वें शिलानंद लाकड़ा ने बेहतरीन फील्ड गोल दाग बीपीसीएल को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। हार्डलाइन मुकाबले में ओएनजीसी ने ईआईएल को 3-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। बीपीसीएल के विशाल पांडे को बेस्ट फॉरवर्ड, चिराग को बेस्ट डिफेंडर, राजेंद्र सिंह को बेस्ट फील्डर और आईओसीएल के पीयूष को बेस्ट गोलकीपर चुना गया। ईआईएल को फेयर प्ले ट्रॉफी प्रदान की गई।

उधर, मोनाल मल्टीपर्पज हॉल में टेबल टेनिस के मुकाबले हुए। महिला एकल वर्ग में गैल की दिव्यांशी भौमिक ने ऑयल की सयाली वाणी को हराकर खिताब जीता। युगल वर्ग में सयाली वाणी व तृषा गोगोई ने गैल की रियाना भूटा व दिव्यांशी भौमिक की जोड़ी को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। पुरुष एकल वर्ग में ओएनजीसी के हरमीत देसाई ने आईसीओएल के पीबी अभिनन्द को हराकर खिताब अपने नाम किया। वेटरन एकल वर्ग में ओएनजीसी के पंकज गुप्ता ने पहला व राकेश प्रभाकर ने दूसरा स्थान हासिल किया। वेटरन युगल वर्ग में ओएनजीसी के पंकज गुप्ता व अंशुमान शर्मा ने बाजी मारी।
समापन पर मुख्य अतिथि एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ओएनजीसी सुभोजित बोस और पीएसपीबी के सलाहकार ललित वॉट्स ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान एचसीए नीरज कुमार शर्मा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी सुरेश रनौत, एशियन गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी खिलाड़ी जगदीप सिंह, दिनेश कुमार, मातबर सिंह असवाल, डॉ. आरके दुबे आदि मौजूद रहे।

