देश-विदेश

परित्यक्त दुल्हनों की विवशता को दर्शाएगा कलर्स पे आने वाला शो मेघा बरसें

नई दिल्ली : हर लड़की का सपना होता है किसी परीकथा जैसा विवाह करना, लेकिन इन आकांक्षाओं के बीच एक संकट भी चुपचाप घात लगाए बैठा होता है – परित्यक्त दुल्हनों की रंजीदा हालत, जिनकी आकांक्षाओं पर उनके धोखेबाज़ दूल्हों ने ग्रहण लगा दिया है। ये धोखेबाज़ लोग विदेश में साथ मिलकर बेहतर भविष्य बनाने के झूठे वादे करके भारी-भरकम दहेज वसूलते हैं, और अपनी दुल्हनों को निरंतर उनका इंतज़ार करने और समाज की बुरी नज़रों का सामना करने की हालत में छोड़ देते हैं। समाज में जागरुकता लाने वाले कॉन्टेंट पेश करने के अपने डीएनए के अनुरूप काम करते हुए, कलर्स अपनी नई पेशकश ‘मेघा बरसेंगे’ के साथ परित्यक्त दुल्हनों की इस अक्सर नजरअंदाज़ की जाने वाली समस्या पर प्रकाश डालने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस वैवाहिक ड्रामा में नेहा राणा (मेघा की भूमिका), नील भट्ट (अर्जुन की भूमिका) और किंशुक महाजन (मनोज की भूमिका) मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे। यह आगामी शो मेघा के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने लिए जीवन की नई राह बनाने के लिए निकल पड़ती है और साथ ही उन सवालों के जवाब तलाशती है जो उसका भगोड़ा पति अपने पीछे छोड़ गया है। क्या धोखे और दर्द का तूफ़ान मेघा के लिए अपने पीछे उम्मीद और सशक्तिकरण की नई सुबह लाएगा?

मेघा की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित, नेहा राणा कहती हैं, “जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे मेघा की अटूट भावना तुरंत ही पसंद आ गई, जिसमें उसका पति उसे छोड़कर भाग गया है जिसके बाद वह अपने जीवन के बिखरे हुए टुकड़ों को समेटती है और अपने सवालों के जवाब खोजती है। मुझे उम्मीद है कि मेघा की कहानी महिलाओं को प्रेरित करेगी कि वे अपने जीवन के इस हिस्से को एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखें, न कि अपने सपनों और आकांक्षाओं के अंत के रूप में। मैं दर्शकों के समक्ष मेघा के खुद को जानने, दृढ़ता और सशक्तिकरण के सफर को पेश करने की प्रतीक्षा नहीं कर सकती।”

टूटे वादों के, अधूरे रिश्तों के मौसम बदलेंगे… ‘मेघा बरसेंगे’ जल्द कलर्स पर!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!