देहरादूनस्पोर्ट्स

स्नेहा और मेघा बालिका अंडर-15 एकल वर्ग के सेमीफाइनल में

देहरादून। जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्नेहा रावत और मेघा कोरंगा ने बालिका अंडर-15 एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
बहुद्देशीय क्रीड़ा हॉल परेड ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में सोमवार को एकल व युगल वर्ग के मैच खेले गए। बालिका अंडर-15 एकल वर्ग में स्नेहा रावत ने पावनी शर्मा को 15-9 व 15-3 और मेघा कोरंगा ने त्रिशिका को 15-6 व 15-4 से हराकर अंतिम चरवमे जगह बनाई। बालक अंडर-15 युगल वर्ग में अदम्य चमोली व यशपाल ने अभ्युदय व अक्षय की जोड़ी को 15-6 व 15-3 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बालक अंडर-15 एकल वर्ग में प्रभु ध्यानी ने प्रशांत पंवार को 15-9 व 15-11, वेदांश ने अनघ सिंह को 15-7 व 15-4 और वैभव रावत ने शौर्य को 15-13 व 15-9 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बालिका अंडर-17 एकल वर्ग में समीक्षा नेगी ने प्रियाशा को 16-14 व 15-10 और मेघा कोरंगा ने सानवी को 15-5 व 15-6 से हराया। बालक अंडर-17 युगल वर्ग में आयुष चौधरी व प्रणव ने सिद्धांत व वेदांत की जोड़ी को 15-12 व 16-11 और नितिन व सक्षम ने भावेश व यशवंत की जोड़ी को 15-11 व 16-14 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!