उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

प्रथम श्वास फाउंडेशन ने घोषित की अपनी कार्यकारणी

    • निशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न

देहरादून। प्रथम श्वास फाउंडेशन ने अपनी कार्यकारिणी 2024- 2025 का किया अधिष्ठापन समारोह व लगाया निशुल्क नेत्र जांच परामर्श व चिकित्सा शिविर। इसमें श्री पृथ्वी नाथ मंदिर सेवादल व दून सिटीजन कौंसिल भी आयोजन मंडल में शामिल थे।
कार्यकारणी में-डाइटिशियन अनामिका जिंदल फाउंडर चेयरपर्सन व अध्यक्षा,
संरक्षक मंडल में- डॉ एस फारूक (अध्यक्ष हिमालयन वैलनेस, ) डॉ डीएस मान (चेयरमैन दून इंटरनेशनल स्कूल , )डॉ सीमा कृष्ण अवतार (चेयरपर्सन सिनर्जी हॉस्पिटल, ) संजय गर्ग (वरिष्ठ समाजसेवी)
डायरेक्टर मंडल में-डॉ नवीन सिंघल (प्रोफेसर एवं डीन डीआईटी यूनिवर्सिटी,) हरीश मित्तल (अध्यक्ष का वेग ज्वैलर्स) जोगिंदर पुंडीर (प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी ,)  सुनील अग्रवाल (अध्यक्ष प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशंस)
सलाहकार मंडल में-डॉ गीता खन्ना (चेयरपर्सन का स्टेट कमीशन चाइल्ड राइट्स, ) डॉ मुकुल शर्मा (प्रेसिडेंट अवार्डेड एंड क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, ) डॉ मयंक जैन (सीनियर हड्डी रोग विशेषज्ञ)डॉ अनू धीर (सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ ,) उपाध्यक्ष डॉ शिवता कुरील (सीनियर साइंटिस्ट) चीफ सेक्रेटरी शशिकांत सिंघल (प्रदेश अध्यक्ष हिंदू क्रांति दल व समाजसेवी, )सचिव विनीत गुप्ता ( वरिष्ठ समाजसेवी) कोषाध्यक्ष प्रदीप गर्ग (वरिष्ठ समाजसेवी)
एक्जीक्यूटिव कमेटी में-डॉ. दिनेश बर्थवाल (प्रिंसिपल दून इंटरनेशनल स्कूल) डॉ शैलेंद्र कौशिक (होम्योपैथिक डॉक्टर) सीमा जैन (जिला चेयरपर्सन लायनेस क्लब) संगीता जैन (चेयरपर्सन तुला इंस्टिट्यूट,) निमिषा जैन (सचिव सखिया क्लब, ) तृप्ति गोयल( प्रोफेसर व समाजसेवी, ) इंदु शर्मा (वरिष्ठ समाजसेवी, ) भक्ति कपूर ( सचिव लीनियस क्लब) मंजू हरनाल (वरिष्ठ समाजसेवी, ) कुमकुम सिंघल (वरिष्ठ समाजसेवी)
मीडिया प्रभारी-मिस प्रिया गुलाटी (संस्थापक तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट) रविंद्र सिंह आनंद ( पूर्व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी) ने अपना पदभार संभाला ।
ऐसे गणमान्य व समाजसेवी साथियों से सुशोभित प्रथम श्वास फाउंडेशन संस्था अपने को बहुत गौरांवित महसूस कर रही है।
इसके साथ ही आज 19 मई 2024 को अग्रवाल धर्मशाला में निशुल्क नेत्र जांच परामर्श व चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के 10 डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया। यह शिविर सुबह 9ः30 बजे प्रारंभ हो गया था वह दोपहर 2ः30 बजे तक मरीजों का ताता लगा रहा लगभग 430 मरीजों का ने परामर्श लिया वह 30 मोतियाबिंद के ऑपरेशन होने निश्चित हुए जो कि आगामी दिनों में श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में कराए जाएंगे । शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच व मुफ्त दवाइयां का वितरण हुआ इसके साथ ही टाइटन प्लस की टीम अपने विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ मौजूद थीं जिन्होंने मरीजों के आई टेस्ट करें व उनकी आंखों का क्या नंबर है और उनको किस नंबर का चश्मा पहनना चाहिए इसकी जांच की ।
इस कार्यक्रम में पंडित सुभाष जोशी, पंडित सत्यपति, ऊषा बंसल, नीरा, अरुणा, बिनु, सुमि चावला, रचना , तरुणा, रविंद्र रस्तोगी, गणेश बाबू, आदित्य गर्ग, मोना कॉल, सुमन जैन, बबीता गुप्ता, सुमन पांडे, के एल अग्रवाल , नवीन गुप्ता, ऊषा बंसल ,रेखा पुंडीर, रीना सिंघल, प्रवीण शर्मा , सोनिया आनंद रावत, संगीता नारंग, संगीता गुप्ता, रचना कंसल, वर्षा,ब्रिगेडियर के जी बहल, डॉ आर के बक्शी, डीसी बंसल, श्याम सुंदर गोयल, राजकुमार, अशोक वर्मा, गौरव, सविता कपूर, रमा वर्मा,गीता, रीता, मीनाक्षी, अनु, संगीता बंसल, खजान दास, विक्की,शैलेन्द्र, दीपक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!