देहरादून। देहरादून डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित 39वीं इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में वेल्हम ब्वॉयज स्कूल और वेंटेज हॉल स्कूल ने रोलर हॉकी का खिताब जीता। प्रतियोगिता में 320 स्केटरों ने प्रतिभाग किया।
इंदिरा नगर स्थित माउंट फोर्ट एकेडमी में चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। एडजस्टेबल ब्वॉयज के अंडर-6 आयु वर्ग में युवान चौधरी, अंडर-8 वर्ग में अर्पित राणा, अंडर-10 वर्ग में रेहाश अरोड़ा, अंडर-12 वर्ग में अंकुश भंडारी ने स्वर्ण पदक जीता। बालिका अंडर-8 वर्ग में सेजाशी कंडारी, अंडर-10 वर्ग में सूर्यांशी मौर्य, अंडर-12 वर्ग में समृद्धि चौधरी ने बाजी मारी। क्वाड ब्वॉयज अंडर-4 आयु वर्ग में अमोघ, अंडर-6 वर्ग में आदित्य, अंडर-8 वर्ग में अबीर, अंडर-10 वर्ग में युग, अंडर-12 वर्ग में मनन, अंडर-14 वर्ग में ऋतिक और 14 प्लस आयु वर्ग में लविश ने प्रथम स्थान हासिल किया।
बालिका अंडर-4 आयु वर्ग में सानवी नेगी, अंडर-8 वर्ग में अपराजिता, अंडर-10 वर्ग में कासवी गुणवंत, अंडर-12 वर्ग में परिधि नेगी, अंडर-14 वर्ग में मिनल अरोड़ा और 14 प्लस आयु वर्ग में आकृति त्रिपाठी अव्वल रही। इनलाइन ब्वॉयज के अंडर-4 आयु वर्ग में आर्यन बिष्ट, अंडर-6 वर्ग में जन्मेय कोश्यारी, अंडर-8 वर्ग में लक्ष्य पांडे, अंडर-10 वर्ग में मेहतांश पुरोहित, अंडर-12 वर्ग में अर्पण दीक्षित, अंडर-14 वर्ग में आरुष पाल और 14 प्लस आयु वर्ग में अतिक्ष ने स्वर्ण पदक जीता। बालिका अंडर-6 आयु वर्ग में एक्षिता बुटोला, अंडर-8 वर्ग में निवेदिता शर्मा, अंडर-10 वर्ग में मेधांशी, अंडर-12 वर्ग में अनन्या और 14 प्लस आयु वर्ग में प्रियांशी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रोलर हॉकी के बालक वर्ग में वेल्हम ब्वॉयज ने प्रथम और माउंट फोर्ट एकेडमी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में वेंटेज हॉल स्कूल पहले और ओक ग्रोव स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। समापन पर मुख्य अतिथि माउंट फोर्ट एकेडमी की प्रिंसिपल पारुल शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रुचिका भसीन, मंजू गुप्ता, चीफ रेफरी प्रियंक शर्मा, नेहा तनेजा शर्मा, गिरीश मधवाल, प्रियंका, हनुमंत रावत, प्रमोद, आशीष तेलवाल आदि मौजूद रहे।