देहरादून। माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रांगण में वीरवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के डायरेक्टर सागर बसोया व प्रधानाचार्य डॉo संगीता भारद्वाज द्वारा कक्षा 12 के छात्र पार्थ गर्ग को हेड ब्वॉय और यशिका सेमवाल को हेड गर्ल के बैच से अलंकृत किया। प्रियंका रावत, अभिनव चौहान को स्पोर्ट्स कैप्टन, गौरी, रोहन को डिसिप्लिन इंचार्ज व श्रेया, कनिष कंडारी को कल्चरल हेड से सम्मानित किया गया।
कोलंबस सदन से पियूष उनियाल, पूर्वी बजाज को कैप्टन, विवेक रावत, इशिका को वॉइस कैप्टन एवं डाविंसी सदन से फरनाज, कार्तिके कैप्टन, कनक बालियान, रोनित को वॉइस कैप्टन चुना गया। इसी प्रकार आइंस्टीन सदन से पुलकित, पलक को कैप्टन, श्रेयांश व स्नेहा को वॉइस कैप्टन, गांधी सदन से आदित्य, वंशिका को कैप्टन, राखी नौटियाल, अंकुश दानू को वॉइस कैप्टन बनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक व शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष अश्वनी भट्ट के द्वारा स्टूडेंट्स काउंसिल को शपथ दिलाई गई। कोलंबस सदन का इंचार्ज गणित अध्यापक अजीत झा, डाविंसी सदन अंग्रेजी अध्यापक मुकेश मैठाणी, आइंस्टीन सदन केमिस्ट्री अध्यापक सुशांत शर्मा व गांधी सदन का इंचार्ज विज्ञान के अध्यापक नवीन सती को बनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया साथ ही विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्य पूजा नैथानी, स्टेट मैनेजर गजेंद्र सिंह चौहान, संगीत अध्यापक अमन रतूड़ी, जितेंद्र लिंगवाल, सीनियर कॉर्डिनेटर डॉ. रति शर्मा आदि मौजूद रहे।