-तृतीय एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट
देहरादून। तृतीय एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष 45 प्लस एकल वर्ग में राजेश कुमार और युगल वर्ग में संचित जैन व अविनाश कुंवर की जोड़ी ने खिताब जीता। 60 प्लस एकल वर्ग में एचएस बिष्ट ने खिताब जीता।
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परेड ग्राउंड के टेनिस कोर्ट में चल रहे टूर्नामेंट में एकल व युगल वर्ग के फाइनल खेले गए। पुरुष 45 प्लस एकल वर्ग में राजेश कुमार ने संचित जैन को 8-6 से हराकर खिताब जीता। 60 प्लस एकल वर्ग में एचएस बिष्ट ने हेम पांडेय को 7-5 से हराकर खिताब हासिल किया। अंडर -16 बालिका एकल वर्ग में माहिरा भाटिया ने पूर्वी पटवा को 7-4 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। अंडर -12 बालिका एकल वर्ग में माहिरा भाटिया ने आरैना को 7-0 से एकतरफा हराकर दूसरा खिताब जीता। अंडर -10 बालक एकल वर्ग में अथर्व चौधरी ने शिवांश रावत को 7-3 से हराकर खिताब हासिल किया। अंडर -12 बालक एकल वर्ग में अथर्व चौधरी ने भव्यम अग्रवाल को 7-2 से हराकर खिताब कब्जाया। अंडर -14 बालक एकल वर्ग में अश्विन चौहान ने जोहर को 7-0 से हराकर खिताब जीता। पुरुष 45 युगल वर्ग में संचित जैन व अविनाश कुंवर ने विजेंद्र चौहान व राजीव नेगी की जोड़ी को 8-2 से शिकस्त देकर खिताब हासिल किया। अंडर -14 बालक युगल वर्ग में अश्विन व अथर्व ने आरुष व आरव बंसल की जोड़ी को 7-2 से हराकर खिताब कब्जाया। सोमवार को टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले खेले जाने के साथ पुरस्कार वितरण किया जाएगा