-तृतीय एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट
देहरादून। तृतीय एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बालक अंडर-18 एकल वर्ग में शिवांग वर्मा और रक्षित बजाज ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परेड ग्राउंड के टेनिस कोर्ट में चल रहे टूर्नामेंट में बालक एकल वर्ग के मुकाबले खेले गए। बालक अंडर-18 एकल वर्ग के पहले सेमीफाइनल में शिवांग वर्मा ने ऋषिकेश को 5-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में रक्षित बजाज ने वैभव को 5-1 से हराया। अंडर-14 एकल वर्ग में जसकीरत ने आरुष को 5-1 और आरव बंसल ने आदित्य को 5-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अंडर-12 एकल वर्ग में अथर्व चौधरी ने आरुष संगल को 5-2 से हराकर खिताबी दौर में जगह बनाई। अंडर-16 एकल वर्ग में रक्षित बजाज ने अनय कंसल को 5-0 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पुरुष ओपन युगल वर्ग में शिवांग वर्मा व सागर शर्मा की जोड़ी ने जेसन पटेल व ऋषिकेश की जोड़ी को 6-3 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनाश कुंवर ने बताया कि शनिवार को पुरुष ओपन, 35 प्लस, 45 प्लस, 60 प्लस और बालक-बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में डॉल्फिन इंस्टीट्यूट की फिजियोथेरेपी टीम खिलाड़ियों को सेवाएं प्रदान कर रही है।