देहरादून। द दून गर्ल्स व देहरादून ब्वॉयज स्कूल की ओर से आयोजित 17वीं अंतर विद्यालयी रूपाली मेमोरियल आर्ट प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल स्कूल सिटी कैंपस ने सर्वाधिक अंक के साथ ओवरऑल ट्रॉफी जीती।
वीरवार को डालनवाला स्थित स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देहरादून और मसूरी के 26 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान पॉल दामले ने नवपरिवर्तन व रूपरेखा पर कार्यशाला प्रस्तुत की। अंजलि ठप्पा, सीमा निछानी, वैभव तोमर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वर्ग अ में दून इंटरनेशनल स्कूल सिटी कैंपस के प्रखर ढौंडियाल, वर्ग ब में सन वैली स्कूल की आराध्या नेगी, वर्ग स में एड्रॉइट प्रोग्रेसिव स्कूल के भव्य शर्मा, वर्ग द में दून इंटरनेशनल स्कूल के शिवांश ओझा, वर्ग ई में एन मैरी स्कूल की मिशिका अवस्थी ने प्रथम स्थान हासिल किया। दून इंटरनेशनल स्कूल सिटी कैंपस ने 366 अंक के साथ ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। एन मैरी स्कूल को दूसरा और समर वैली स्कूल को तीसरा स्थान मिला। स्कूल के अध्यक्ष सीपी डंग ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर निदेशक इंदिरा गोस्वामी, नीता राय आदि मौजूद रहे।