-द्वितीय जीएस थापा (गोरे बाबू) मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
देहरादून। विजय कैंट स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित द्वितीय जीएस थापा (गोरे बाबू) मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में
गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज गढ़ी कैंट में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को दून वैली व क्लब 14 के बीच फाइनल खेला गया। दोनों टीमों ने तेज खेल दिखाया। खेल के 12वें मिनट में दून वैली के फॉरवर्ड अमन रावत ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 32वें मिनट में रोहित गुसाईं ने गोल दागते हुए बढ़त को 2-0 कर दिया। मध्यांतर के बाद क्लब 14 ने आक्रामक खेल दिखाया। 68वें मिनट में क्लब 14 के फॉरवर्ड सुजान लामा ने गोल करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। लेकिन, टीम जीतने में नाकाम रही। अंतिम सीटी बजते ही दून वैली की पहले हाफ में बनाई बढ़त निर्णायक साबित हुई। मनोज नेगी ने रेफरी, वीरेंद्र रावल, राकेश तमांग और धीरज थापा ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई।
समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर श्याम थापा ने विजेता-उपविजेता टीम को क्रमश: 50 हजार व 30 हजार रूपये की धनराशि व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि नर सिंह गुरुंग, भीम बहादुर खत्री, क्लब के अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता, एलबी गुरुंग, कर्नल बीएम थापा, कर्नल डीबी गुरुंग, वीएस रावत, प्रताप खत्री, लक्ष्मण थापा, एनबी खत्री, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।