-फाइनल में देहरादून सी को आठ विकेट से हराया
देहरादून। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के तत्वाधान में आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में देहरादून बी ने देहरादून सी को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता। देहरादून बी के गेंदबाज ऋतिक दुहून सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
आयुष क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड-वन में सोमवार को देहरादून बी और सी के बीच फाइनल खेला गया। टॉस जीतकर देहरादून सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 181रन बनाए। तुषार सेठी ने 34, राहुल कुमार ने 32, शुभम पंत ने 28 व विनायक बलूनी ने 20 रन बनाए। देहरादून बी के ऋतिक दुहुन ने चार, आयुष ने दो विकेट चटकाए। 182 रन के लक्ष्य को देहरादून बी ने 37.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। राज तोपवाल ने नाबाद 94, अमित शर्मा ने नाबाद 64 रन बनाए। अंपायरिंग अमित कुमार, आयुष सिंह और ऑनलाइन स्कोरिंग अमरजीत सिंह द्वारा की गई।
इस दौरान डीसीए देहरादून के अध्यक्ष नीनू सहगल, सचिव विजय प्रताप मल्ल, सहसचिव अनिल डोभाल, डायरेक्टर डीसीए अशोक गुप्ता, धनपाल खरोला, क्रिकेट ऑपरेशन डीसीए सुमित डोभाल, एडमिस्ट्रेशन डीसीए विपिन जोशी, चयनकर्ताओं में आनंद थापा, धनराज शर्मा शीतल सिंह, सागर बोरा, दीपक सिंह, हिमांचल यदुवंशी, रोहन कुकरेती, मुकेश रयाल आदि मौजूद रहे।