देहरादून। 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट में बीपीसीएल और ओएनजीसी ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
न्यू मल्टीपर्पज हॉल परेड ग्राउंड चल रहे टूर्नामेंट में शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में बीपीसीएल ने एमआरपीएल 20-11 के अंतर से हराया। एमआरपीएल के भुवनेश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल में ओएनजीसी ने आईओसीएल 25-20 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। आईओसीएल राजयपाल को मैन ऑफ मैच चुना गया। आयोजन सचिव जगदीप सिंह ने बताया कि रविवार को टूर्नामेंट में आईओसीएल व एमआरपीएल के बीच हार्डलाइन मैच और बीपीसीएल व ओएनजीसी के बीच खिताबी मुकाबला होगा। मुख्य अतिथि विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा मुख्य अतिथि और असिस्टेंट कमांडेंट बीएसएफ जगपाल सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।