–27वां पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट
देहरादून। 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट में ओएनजीसी, बीपीसीएल, एमपीआरएल और आईओसीएल ने अंकों के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
परेड ग्राउंड के न्यू मल्टीपर्पज हॉल में चल रहे टूर्नामेंट में लीग राउंड के मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बीपीसीएल ने ईआईएल को 25-20 के अंतर से हराया। ईआईएल के कैलाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में बीपीसीएल ने आईओसीएल को 31-16 से पराजित किया। आईओसीएल के दीपक कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे मैच में एमआरपीएल ने सीपीसीएल को 41-25 से शिकस्त दी। एमआरपीएल के सुकेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चौथे मैच में आईओसीएल ने ईआईएल को 36-30 से हराया। ईआईएल बलदेव सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयोजन सचिव जगदीप सिंह ने बताया कि शनिवार को टूर्नामेंट में बीपीसीएल व एमआरपीएल और ओएनजीसी व आईओसीएल के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।