देहरादून। द दून गर्ल्स स्कूल, डालनवाला में आयोजित 15वीं अंतरविद्यालयी विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एन मार्ट स्कूल और चेंज मेकर प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल स्कूल ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में शहर के प्रतिष्ठित 23 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताका प्रश्नोत्तरी और चेंज मेकर प्रारूप में आयोजित हुई। प्रश्नोत्तरी में 251.5 अंक के साथ एन मैरी स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया। देहरादून ब्वॉयज स्कूल दूसरे और द ओएसिस स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
चेंज मेकर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडल के द्वारा जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। इसमें दून इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम, देहरादून ब्वॉयज ने द्वितीय और दून गर्ल्स स्कूल, वेल्हम गर्ल्स स्कूल व पीवाईडीएस ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। द दून स्कूल के हेड ऑफ साइंसेज आनंद मांधियान और गुरु नानक स्कूल के पीजीटी फिजिक्स नीरज शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान द दून गर्ल्स के चेयरपर्सन सीपी डंग, बोर्ड मेम्बर आरपी देवगन, पूर्व निदेशिका इंदिरा गोस्वामी, निदेशिका मोनिशा दत्ता, प्रधानाचार्या सुमाली देवगन आदि मौजूद रहे।