देश-विदेश
हिंदुजा बंधुओं ने किए रामलला के दर्शन
अयोध्या। लखनऊ में सोमवार से शुरू हो रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रख्यात उद्योगपति हिंदुजा बंधुओं ने रविवार को अयोध्या आकर रामलला के दर्शन किए। हिंदुजा बंधु पहली बार अयोध्या आए हैं। दोपहर दो बजे हिंदुजा बंधु महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरे और फिर वहां से सीधे गेट नंबर 11 से रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश किया। दर्शन-पूजन के बाद सभी वापस लखनऊ लौट गए। दर्शन-पूजन करने वालों में अशोक हिंदुजा, हर्षा हिंदुजा, कमल हिंदुजा, प्रकाश हिंदुजा और शोम हिंदुजा शामिल रहे। रामलला के दर्शन करना उनके जीवन का सबसे सुखद पल रहा और आगे भी जब भी मौका मिलेगा वो रामलला के दर्शन को आयेगें ।