-इंडियन ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में हासिल किया क्वालीफाइंग मार्क
देहरादून। उत्तराखंड के अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकर सूरज पंवार पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। सूरज पंवार ने चंडीगढ़ में आयोजित इंडियन ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उन्होंने एक घंटा 19 मिनट 43 सेकेंड में 20 किमी रेस पूरी की। बीते साल महज एक सकेंड से वह ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए थे।
मूलरूप से टिहरी निवासी सूरज पंवार वर्तमान में देहरादून जनपद के कारबारी ग्रांट में रहते हैं। सूरज के कोच प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि ओलंपिक में पुरुष 20 किमी रेस वॉक का क्वालीफाइंग स्टैंडर्ड समय एक घंटा 20 मिनट 10 सेकेंड है। सूरज ने चंढ़ीगढ़ में इन मानकों को पूरा किया है। उन्होंने बताया कि पेरिस ओलंपिक जुलाई-अगस्त में होने हैं। इससे पहले सूरज नेशनल कैंप में हिस्सा लेंगे। इससे पूर्व सूरज कई मेडल जीत चुके हैं। बीते साल गोवा में हुए नेशनल गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, गुजरात नेशनल गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था। यही नहीं सूरज पहले भारतीय हैं जिन्होंने यूथ ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता। सूरज 2015 से अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रहे हैं। अनूप बिष्ट का कहना है कि सूरज इस तरह मेहनत करते रहे तो उम्मीद है कि ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतने में सफल होंगे। बता दें कि सूरज से पहला उत्तराखंड से मनीष रावत और गुरमीत सिंह भी ओलंपिक की रेस वॉक स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। यह अनूप बिष्ट के लिए भी बड़ी उपलब्धि है की मनीष रावत के बाद उनका दूसरा शिष्य सूरज ओलंपिक में भाग लेगा।