-इंटर स्कूल अंडर-15 जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट
देहरादून। द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस के तत्वावधान में आयोजित इंटर स्कूल अंडर-15 जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान द हेरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस और सेंट ज्यूड्स स्कूल ने अपने-अपने मैच जीतकर शानदार आगाज किया।
द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस सहस्त्रधारा रोड में वीरवार से शुरू हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन अवधेश चौधरी, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, स्कूल की प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व आकाश में गुब्बारे छोड़कर किया।
इस अवसर पर पहला मैच द हेरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस व विनहिल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया और द हेरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस के कप्तान अक्षित कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 89 रन बनाए। 90 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनहिल पब्लिक स्कूल की टीम मात्र 24 रन पर सिमट गई। द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के ऋषभ ने पांच और अक्षत ने तीन विकेट चटकाए। दूसरा मैच सेंट ज्यूड्स स्कूल व टीएचएस के बीच खेला गया। सेंट ज्यूड्स ने सात विकेट पर 76 रन बनाए। जवाब में टीएचएस की टीम ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 57 रन ही बना सकी।