-54वां अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
देहरादून: 54वें अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रायपुर ए और बालाजी ब्वॉयज ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में चल रहे टूर्नामेंट में बुधवार को रायपुर ए व आरएफसी के बीच खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल में पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों ने तेज खेल दिखाया। 61वें मिनट में रायपुर ए फॉरवर्ड रवि ने विपक्षी गोलक्षेत्र में मिले पास को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 से जीत दिला दी। चौथा क्वार्टर फाइनल बालाजी ब्वॉयज व चंद्रबनी एफसी के बीच खेला गया। खेल के तीसरे मिनट में ही बालाजी ब्वॉयज के फॉरवर्ड अक्षय ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 49वें मिनट में प्रदीप ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। 56वें मिनट में शार्दुल गुसाईं ने गोल करते हुए बालाजी ब्वॉयज को 3-0 से जीत दिला दी। वीरवार को टूर्नामेंट में सीटी यंग्स और प्रेरणा एफसी के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा।