-54वां अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
देहरादून: 54वें अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रेरणा एफसी और सीटी यंग्स ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को सुंदरवाला और प्रेरणा एफसी के बीच पहला मैच खेला गया। पहले हाफ में कोई टीम गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर के बाद भी मैच बराबरी का चला। 53वें मिनट में प्रेरणा एफसी को पेनल्टी किक मिली। सौरव ने मौके को भुनाते हुए प्रेरणा एफसी को 1-0 से जीत दिला दी। दूसरा मैच सीटी यंग्स व विजय कैंट के बीच खेला गया। खेल के पांचवें मिनट में सीटी यंग्स के फॉरवर्ड केसी ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। आठवें मिनट में राकेश, 14वें मिनट में भूपेश, 22वें मिनट में रोहित और 24वें मिनट में उस्मान ने गोल करते हुए बढ़त को 5-0 कर दिया। 26वेणी मिनट में विजय कैंट के फॉरवर्ड सत्यम ने गोल दागते हुए स्कोर 5-1 कर दिया। 28वें मिनट में रक्षित और 30वें मिनट में रोहित ने गोल दाग सीटी यंग्स 7-1 से आगे कर दिया। 31वें मिनट में विजय कैंट के आदर्श ने गोल कर स्कोर 7-2 कर दिया। 42वें मिनट में सीटी यंग्स के राकेश ने गोल करते हुए टीम को 8-2 की बढ़त दिला दी। 54वें मिनट में विजय कैंट के आदर्श ने गोल करते हुए स्कोर 8-3 पहुंचा दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही।