देहरादूनस्पोर्ट्स

रायपुर ए और बालाजी ब्वॉयज क्वार्टर फाइनल में

-54वां अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

देहरादून: 54वें अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रायपुर ए ने कैंट ब्ल्यूज को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे मैच में बालाजी ब्वॉयज ने 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में चल रहे टूर्नामेंट में शनिवार को कैंट ब्ल्यूज व रायपुर ए के बीच तीसरा प्री क्वार्टर फाइनल खेला गया। 13वें मिनट रायपुर ए के फॉरवर्ड सिद्धांत ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 52वें मिनट में कैंट ब्ल्यूज को पेनाल्टी मिली। आयुष ने मौके को भुनाते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 55वें मिनट मिली पेनाल्टी पर रायपुर ए के राहुल ने गोल करते हुए टीम को 2-1 से जीत दिला दी। चौथा प्री क्वार्टर फाइनल बालाजी ब्वॉयज व दून स्टार के बीच खेला गया। 53वें मिनिटेवमे बालाजी ब्वॉयज के फॉरवर्ड अक्षय ने गोल दाग टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 62वें मिनट में शार्दुल ने गोल दागते हुए बालाजी ब्वॉयज को 2-0 से जीत दिला दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!