नैनीताल। जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में भी बड़ा हादसा हो गया। यहां हल्द्वानी काठगोदाम रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानक ने बताया कि बुधवार को आवास विकास रेलवे क्रॉसिंग से करीब 150 मीटर आगे रेल लाइन पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृत युवक के पास से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो पाई। युवक का नाम मयंक पांडे निवासी भवाली था, जो पंजाब में नौकरी करता था, दो हफ्ते पहले अपने घर छुट्टी पर आया था। मृतक युवक पंजाब में नौकरी करता था और इन दिनों अपने घर पर छुट्टी आया था और घर से पंजाब के लिए ड्यूटी के लिए निकला था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया युवक पंजाब की प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। बुधवार को मंयक घर से पंजाब जाने के लिए निकला था, लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई।मयंक के पिता रमेश चंद्र पांडे पूर्व सैनिक और मां सरोज पांडे नैनीताल के मंगोली स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। मयंक परिवार में इकलौता चिराग था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि मयंक रेलवे ट्रैक पर क्यों गया इसके बारे में अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।