-सामूहिक और एकल लोकनृत्य में विकासखंड रायपुर रहा अव्वल
-जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन
देहरादून: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सामूहिक व एकल लोकनृत्य प्रतियोगिता में विकासखंड रायपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया।
आईआरडीटी आडिटोरियम, सर्वे चौक में सोमवार को मुख्य अतिथि विधायक राजपुर खजान दास ने स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलित कर युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के उद्देश्य से करवाए जा रहे युवा महोत्सव के आयोजन पर हार्दिक बधाई देते हुए जनपद के विकासखंडों से चयनित प्रतिभागियों का मार्गदर्शन व उत्साहवर्द्धन किया। विकासखंड रायपुर के सांस्कृतिक दल ने मांगलगीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सामूहिक लोकनृत्य में विभिन्न विकासखंडों की टीमों ने शानदार प्रस्तुति दी। विकासखंड रायपुर की टीम ने सर्वाधिक 300 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। चकराता को दूसरा और विकासनगर को तीसरा स्थान मिला। एकल लोक नृत्य में भी रायपुर ने बाजी मारी। सहसपुर ने दूसरा और कालसी ने तीसरा स्थान हासिल किया। शारदा ध्यानी, चंद्र सुयाल, अनुपमा भद्री ने निर्णायकों की भूमिका निभाई।
इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एनएन पांडेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, जगदीश नेगी, जितेंद्र वर्मा, विनीता नौटियाल, उप क्रीड़ाधिकारी रविंद्र भंडारी, अश्वनी भट्ट, पुष्पेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।