-जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के बालक खो-खो प्रतियोगिता
देहरादून: जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विकासखंड डोईवाला ने तिहरा खिताब जीता।
परेड ग्राउंड में सोमवार को बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अंडर-14 वर्ग के हार्डलाइन मैच में रायपुर ने चकराता को 11-4 से हराकर तृतीय स्थान हासिल किया। फाइनल में डोईवाला ने विकासनगर को 7-1 से शिकस्त देकर प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-17 वर्ग। में विकासनगर ने रायपुर को 10-7 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। फाइनल में डोईवाला ने सहसपुर को 12-6 से हराकर खिताब जीता। अंडर-19 वर्ग के हार्डलाइन मुकाबले में रायपुर ने कालसी को 10-5 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। खिताबी मैच में डोईवाला ने सहसपुर को 7-0 से एकतरफा हराकर पहला स्थान हासिल किया। मंगलवार को बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।