-जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की बॉक्सिंग व बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता
देहरादून: जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की बॉक्सिंग प्रतियोगिता के बालिका अंडर-14 वर्ग में वंशिका, रीत व स्वास्ति ने स्वर्ण पदक कब्जाया।
खेल महाकुंभ के तहत बुधवार को बॉक्सिंग व बालिका फुटबॉल के मुकाबले हुए। न्यू मल्टीपर्पज हॉल परेड ग्राउंड में बॉक्सिंग के फाइनल खेले गए। बालिका अंडर-14 आयु वर्ग के 36-38 किग्रा वर्ग में वंशिका, 38-40 किग्रा वर्ग में रीत और 44-46 किग्रा वर्ग में स्वास्ति ने स्वर्णिम पंच लगाया। अंडर-17 बालिका के 44-46 किग्रा वर्गमें सृष्टि, 46-48 किग्रा वर्ग में राधिका, 48-50 किग्रा में अंजलि, 50-52 किग्रा में प्रिया, 52-54 किग्रा में साक्षी और 57-63 किग्रा वर्ग में दिव्यांशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-19 वर्ग के 45-48 किग्रा वर्ग में आरती, 48-51 किग्रा में ममता, 51-54 किग्रा में राजनंदिनी और 57-60 किग्रा वर्गमें अंशिका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अंडर-14 बालक वर्ग के 40-42 किग्रा वर्ग में चंचल, 42-44 किग्रा में अंकुश बिष्ट, 44-46 किग्रा में सचिन, 46-48 किग्रा में सुमित चंद, 48-50 किग्रा में मोहित, 50-52 किग्रा में मनीष और 52-54 किग्रा वर्ग में अंश ने बाजी मारी। अंडर-17 वर्ग के 46-48 किग्रा वर्ग में तनुज सिंह, 48-50 किग्रा में पुरुषोत्तम, 50-52 किग्रा में अमित, 52-54 किग्रा में धीरज, 57-63 किग्रा में जिवितेश और 63-66 किग्रा वर्ग में ऋषभ सिंह ने स्वर्ण पदक कब्जाया।
बालिका अंडर-19 फुटबॉल में जीएसएफ बना विजेता
पवेलियन मैदान में बालिका फुटबॉल के मुकाबले खेले गए। अंडर-14 वर्गमें दून वर्ल्ड स्कूल ने एसजीआरआर तालाब को 2-0 से हराया। दूसरे मैच में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ने दून वर्ल्ड स्कूल को 2-0 से हराया। अंडर-17 वर्ग में केवि आईएमए ने एसजीआरआर नेहरूग्राम1 को 3-0 से शिकस्त दी। दूसरे मैच में जीएसएफ ने दून वर्ल्ड स्कूल को 6-0 से एकतरफा हराया। तीसरे मैच में डीएफसी विकासनगर ने केवि अपर कैंप को 3-0 से हराया। वहीं, बालिका अंडर-19 वर्ग के फाइनल में जीएसएफ ने स्टेडियम ट्रेनीज को 2-0 से हराकर खिताब जीता। जीएसएफ के लिए अवंतिका व बिपाशा ने गोल किए।