-निसान ऑल इंडिया सीनियर टेनिस टूर्नामेंट
देहरादून: निसान ऑल इंडिया सीनियर टेनिस टूर्नामेंट में वरुण वालिया व तुषार शर्मा ने 75 प्लस और विजेंद्र चौहान व लोकेश चुघ ने 90 प्लस युगल वर्ग का खिताब कब्जाया।
शांति टेनिस एकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को सभी वर्गों के फाइनल खेले गए। 75 प्लस युगल वर्ग में देहरादून के वरुण वालिया व तुषार शर्मा ने दिल्ली के मोहित फोगाट व दून के लोकेश चुघ की जोड़ी को 7-5 व 6-3 से हराकर खिताब जीता। लकी डबल्स में हल्द्वानी के अमर जागती व हेम पांडे ने सुधीर अग्रवाल व अमन सिंह की जोड़ी को 8-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 90 प्लस युगल वर्ग में विजेंद्र चौहान व लोकेश चुघ ने बाबर जैदी व संदीप की जोड़ी को 8-5 से हराकर खिताब कब्जाया। 120 प्लस युगल वर्ग में राजन बेरी व पवन जैन ने कर्नल पांडे व हेमचंद की जोड़ी को 8-6 से हराकर खिताब हासिल किया। समापन पर मुख्य अतिथि उद्योगपति जेके गोयल ने विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह, संरक्षक प्रदीप कुमार वालिया, संयुक्त सचिव राजीव नेगी, सचिव विजेंद्र चौहान, सुमित गोयल आदि मौजूद रहे।