डीडीहाट। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पिथौरागढ़ दौरे के दौरान आज डीडीहाट स्थित छनपट्टा गाँव पहुंचकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने कुलदेवी की पूजा अर्चना कर ग्रामवासियो और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना भी की। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं भी सुनी और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।