देहरादून: राज्य स्तरीय विद्यालयी अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज चैंपियन बना।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड में देहरादून और स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच फाइनल खेला गया। स्पोर्ट्स कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 174 रन बनाए। अरमान ने 50, गर्वित ने 30 और राहुल ने 30 रन की पारी खेली। देहरादून के लिए जोगेंद्र ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून की टीम निर्धारित ओवर में तीन विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी। शुभम ने सर्वाधिक 50 रन का योगदान दिया। स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए रहमान, आफताब और राहुल ने दो-दो विकेट चटकाए। जिला खेल समन्वयक रविंद्र रावत, वरिष्ठ क्रिकेट कोच विनय सैनी और हरप्रीत सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। नैनीताल के मनीष रौतेला को बेस्ट बॉलर व मैन ऑफ द सीरीज, स्पोर्ट्स कॉलेज के राहुल को मैन ऑफ द मैच, अरमान को बेस्ट बैट्समैन और देहरादून के शुभम चंद्रा को बेस्ट विकेटकीपर चुना गया। जयपाल नाकोटी व सुरेंद्र पुंडीर ने अंपायर की भूमिका निभाई। इस दौरान फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. गुरविंदर सिंह, डॉ. अविना बबेला, डॉ. अपूर्वा, डॉ. अंकित वर्मा, खेल समन्वयक त्रिभुवन सिंह बिष्ट, अरविंद सुयाल, गोपाल, अमित कुमार, अजय नैथानी, अशोक गंगोला आदि मौजूद रहे।