देहरादून। थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत महिमा एन्क्लेव कैरी गांव में स्थित पीजी में मंगलवार रात को एक एलएलबी के छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र के साथियों और प्रोफेसर को जानकारी होने के बाद छात्र को 108 एबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। छात्र के साथियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया। साथ ही पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है। 21 वर्षीय अक्षत शुक्ला निवासी लखनऊ, देहरादून की एक यूनिवर्सिटी में एलएलबी का छात्र था। वो महिमा एन्क्लेव कैरी गांव के पीजी में रह रहा था। मंगलवार देर शाम तक जब अक्षत अपने कमरे से नहीं निकला, तो मकान मालिक दीपक कुमार ने कमरे में झांक कर देखा। कमरे का दृश्य देखकर दीपक डर गया। दीपक ने चिल्लाते हुए ये जानकारी मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने आनन-फानन में अक्षत के दोस्तों और प्रोफेसर को फोन किया। फोन करने के बाद साथी छात्र अर्णव द्विवेदी, चैतन्य और प्रोफेसर अनिल दीक्षित ने मौके पर आकर अक्षत को पंखे से उतारा। 108 के माध्यम से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने अक्षत को मृत घोषित कर दिया। सीओ प्रेमनगर नीरज सेमवाल ने बताया की घटना के संबध में थाना प्रेमनगर को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।