
-तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप-2023
देहरादून: तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में रायपुर इलेवन ने टाईब्रेकर में हिमालयन एफसी को 4-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच में दून चैलेंजर ने सडनडेथ तक खिंचे मुकाबले में मुनस्यारी हीरोज को 7-6 से हराया।
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में सोमवार को रायपुर इलेवन व हिमालयन एफसी के बीच खेला गया पहला मैच संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमों ने कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली। निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहा। परिणाम के लिए टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें रायपुर इलेवन ने 4-1 से बाजी मारी। रायपुर इलेवन के लिए सौरभ, विलास, आशुतोष व अर्पित ने गोल दागे, जबकि हिमालयन एफसी की ओर से नितेश ही गोल करने में सफल रहा। पूर्व फुटबॉलर विनोद राणा ने रायपुर इलेवन के विलास को प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार प्रदान किया। दूसरा मैच मुनस्यारी हीरोज व दून चैलेंजर के बीच खेला गया। अभिषेक पुंडीर ने रेफरी, सागर थापा, गोपाल जोशी व पुष्कर गुसाईं ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई। दूसरा मैच मुनस्यारी हीरोज व दून चैलेंजर के बीच खेला गया। 14वें में दून चैलेंजर के खिलाड़ी के अपने ही गोलक्षेत्र में फाउल करने पर रेफरी एसडीएस रावत ने मुनस्यारी एफसी के पक्ष में पेनल्टी किक दे दी। मुनस्यारी एफसी के पेमा ने गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 20वें मिनट में दून चैलेंजर के फारवर्ड तरुण कंडारी ने गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। निर्धारित तक यही स्कोर रहा। सडनडेथ तक खिंचे मैच में 6-5 से बाजी मारी। दून चैलेंजर के राजकिशोर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मंगलवार को टूर्नामेंट में दून वैली व कैंट फोर्ट एफसी और प्रेरणा एफसी व ठाकुरी एफसी के बीच मैच खेला जाएगा।

