देहरादूनस्पोर्ट्स

गढ़वाल स्पोर्टिंग और जिप्सी यंग्स का जीत से आगाज

-तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप-2023

देहरादून: देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में गढ़वाल स्पोर्टिंग व जिप्सी यंग्स ने जीत से आगाज किया।

पवेलियन मैदान में रविवार से शुरू हुए टूर्नामेंट में गढ़वाल स्पोर्टिंग व बालवाला एफसी के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। पहले ही मिनट से गढ़वाल स्पोर्टिंग के खिलाड़ियों ने तालमेल के साथ खेलते हुए मैच में पकड़ बना ली। खेल के आठवें मिनट में गढ़वाल स्पोर्टिंग के फारवर्ड धीरज ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 23वें मिनट में शोभित ने गोल करते हुए बढ़त को 2-0 कर दिया। मध्यांतर के बाद भी गढ़वाल स्पोर्टिंग का दबदबा रहा। 38वें मिनट में एक बार फिर धीरज ने शानदार मैदानी गोल दागते हुए गढ़वाल स्पोर्टिंग को 3-0 से आगे कर दिया। 57वें मिनट में राकेश ने गोल दाग गढ़वाल स्पोर्टिंग को 4-0 से जीत दिला दी। धीरज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा मैच जिप्सी यंग्स व विजय कैंट के बीच खेला गया। 19वें मिनट में विजय कैंट के फारवर्ड सत्यम ने विपक्षी रक्षापंक्ति की चूक का फायदा उठाते हुए गोल दाग टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर के बाद जिप्सी यंग्स ने बराबरी पर आने के प्रयास तेज कर दिए। 42वें मिनट में जिप्सी यंग्स के फारवर्ड अमन रावत ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 45वें मिनट में एक बार फिर अमन रावत ने गोल दाग जिप्सी यंग्स को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी। मिलन क्षेत्री, अनिल रावत ने रेफरी, पुष्कर सिंह गुसाईं, अभिषेक पुंडीर, गोपाल जोशी, एसडीएस रावत व शैलेंद्र सिंह ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई।

 

इससे पहले मुख्य अतिथि राज्य फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक खेल राजेश ममगाईं, सहायक निदेशक युवा कल्याण नीरज गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर, एमेनिटी स्कूल के अध्यक्ष सुभाष अरोड़ा, जगमोहन सिंह रावत, पूर्व फुटबॉलर इसरार अहमद, एचएस बिष्ट, विनेश राणा, गुरचरण सिंह, संजीव डोभाल, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी, डीएम लखेड़ा, संजय अमन, आयोजन समिति के सतेंद्र नेगी, ललित गुसाईं, हेमंत उप्रेती, अंकुश नेगी, मदन नेगी, रमेश राणा आदि मौजूद रहे। सोमवार को टूर्नामेंट में हिमालयन एफसी व रायपुर इलेवन और दून चैलेंजर व मुनस्यारी हीरोज के बीच मैच खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!