चमोली ( प्रदीप लखेड़ा ) राजकीय मेला गौचर में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग और जिला कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग द्वारा अपने स्टालों के माध्यम से मेलार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है 71 वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर में मेले मैदान में लगाये गये अपने – अपने स्टालों से मेलार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराऐ जाने की जिला प्रशासन द्वारा मेले में परंपरा रही है। इसी के चलते यहां सरकारी विभागों द्वारा अपने स्टालों के माध्यम से मेले में आने वाले लोगों को जानकारी के साथ सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा आयोजित शिविर में यहां बीमार लोगों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां दी जा रही है। इस कार्य में विभाग के डाक्टर मनीष रतूड़ी, डाक्टर चन्द्र बल्लभ पाटिल द्वारा मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। इस कार्य में विभाग के कर्मचारी सुशील थपलियाल, लक्ष्मी, विजय पुरोहित एवं मुकेश थपलियाल द्वारा सहयोग किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कृषि विभाग के स्टाल पर भी भूमि संरक्षण अधिकारी डॉक्टर आशुतोष बर्त्वाल कर्णप्रयाग, सहायक कृषि अधिकारी गौचर ज्ञान वीर आर्य, सहायक कृषि अधिकारी बमोथ राजन सिंह गुसाईं भी विभागीय कर्मचारियों के साथ जनता-जनार्दन को कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी देते हुये फसलों के उत्पादन में नई तकनीकों का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है