
देहरादून। राज्य स्तरीय बालक अंडर-18 6ए साइड हॉकी प्रतियोगिता में देहरादून रेड, चंपावत, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और हरिद्वार ने अंकों के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पवेलियन मैदान में हॉकर एस्ट्रोटर्फ में चल रही प्रतियोगिता में लीग आधार पर मैच खेले गए। पहले मैच में हरिद्वार ने नैनीताल को 4-1 से पराजित किया। दूसरे मैच में उधम सिंह नगर ने उत्तरकाशी को 10-1 से रौंदा। तीसरे मैच में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने चमोली को 9-1 से करारी शिकस्त दी। चौथे मैच में चंपावत ने बागेश्वर को 6-1 से हराया। पांचवें मैच में देहरादून रेड ने पिथौरागढ़ को 6-3 से पराजित किया। छठे मैच में हरिद्वार ने अल्मोड़ा को 3-0 से हराया। सातवें मैच में उधम सिंह नगर ने बागेश्वर को 3-1 से हराया। आठवें मैच में देहरादून ग्रीन ने अल्मोड़ा को 4-0 से पराजित किया। बुधवार को प्रतियोगिता में देहरादून रेड व चंपावत और महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज व हरिद्वार के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।


