- ख्याति व रुद्राक्ष ने अंडर-11 वर्ग का जीता खिताब
देहरादून: देहरादून डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से आयोजित एस वासु मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-11 एकल वर्ग में समर वैली स्कूल टेबल टेनिस एकेडमी की ख्याति पांडे व द ओएसिस स्कूल के रुद्राक्ष विश्वकर्मा ने खिताब जीता।
समर वैली स्कूल में शनिवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में अंडर-11 व अंडर-13 वर्ग के मुकाबले खेले गए। बालिका अंडर-11 एकल वर्ग के फाइनल में एसवीएस टेबल टेनिस एकेडमी की ख्याति पांडे ने ज्ञानंदा स्कूल की कायरा को 11-5, 11-2 व 11-5 से हराकर खिताब जीता। बालक वर्ग में द ओएसिस स्कूल के रुद्राक्ष विश्वकर्मा ने सेंट जोजफ्स एकेडमी के जैविक आनंद को 1155, 11-7 व 11-5 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। बालिका अंडर-13 वर्ग में भी ख्याति पांडे ने हेरिटेज स्कूल की आन्या सजवान को कड़े संघर्ष में 8-11, 11-7, 11-7, 8-11 व 11-5 से हराकर दूसरा खिताब कब्जाया। बालक वर्ग के फाइनल में हेरिटेज स्कूल के आदिश नौटियाल ने रुद्राक्ष विश्वकर्मा को सीधे सेटों में 11-5, 11-6 व 11-4 से हराकर खिताब हासिल किया। एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक वासु ने विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान उत्तराखंड टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन गुरुंग, जिला एसोसिएशन के सचिव केके शर्मा, आयोजन सचिव गिरीश मधवाल, बृजेश कुमार, आसिफ अहमद आदि मौजूद रहे।