देहरादून: ऋषि विहार, मेहूंवाला स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल मेंहूंवाला में हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया।
मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, विशिष्ट अतिथि श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत और भाजपा महानगर उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान, विद्यालय के डायरेक्टर सागर बसोया व चेयरमैन पवन चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य डा. संगीता भारद्वाज द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वार्षिक उत्सव में विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं, खिलाड़ियों और शत प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले शिक्षक, सपोर्टिंग स्टाफ को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां दी, जिसमें गढ़वाली डांस, नृत्य नाटिका आदि प्रस्तुत आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का विषय भविष्य की परिकल्पना रहा। मंच का संचालन डा. रति शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य पूजा नैथानी, स्टेट मैनेजर गजेंद्र चौहान व अश्वनी भट्ट मौजूद रहे।