देहरादून। चिकित्सीय असुविधा व लापरवाही के चलते कई बीमारियों की चपेट में आने वाले ग्रामवासियों के लिए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और कैलाश हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गाँव वालों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, ‘गर्भ संस्कार’ पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गयी।
मंगलवार को मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के अंतर्गत देवभूमि मेडिकल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेदा एंड हॉस्पिटल, देवभूमि एनएसएस विंग और कैलाश हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। ये जांच शिविर नौगांव, मांडूवाला और चकराता रोड के आसपास के ग्रामवासियों के लिए कैलाश हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम की देखरेख में आयोजित किया गया था। चिकित्सकों की टीम में जनरल फिजिशियन, न्यूरोलॉजिस्ट, स्त्री व त्वचा रोग विशेषज्ञ शामिल थे, जिन्होंने मरीज़ों की जांच कर उचित परामर्श देकर उनकी शंकाओं का निवारण किया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने जांच करवाकर उचित परामर्श प्राप्त किया। इस मौके पर कैलाश हॉस्पिटल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ सरोज नैथानी ने ‘गर्भ संस्कार’ विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। साथ ही मेडिकल छात्रों की शंकाओं का भी निवारण किया।
इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने आसपास के गावों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को समझते हुए निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया है ताकि सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। भविष्य में भी इसी प्रकार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाते रहेंगे। जांच शिविर के दौरान डॉ अमित चौधरी, डॉ अनामिका, भूपेंद्र टम्टा सहित शिक्षक, छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।